छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए गए नितिन नवीन, लता उसेंडी को भी बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ का प्रभार बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को दिया गया है। नितिन नवीन अभी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी थे। हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया था। नितिन नवीन के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के समय राज्य में एक्टिव थे। विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को लोकसभा चुनावों में भी बंपर जीत मिली थी। अब नितिन नवीन को राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि इसलिए नितिन नवीन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है।