कुवैती अमीर ने दिखाया बड़ा दिल, 45 भारतीयों के शव को अपने प्लेन से भेजेंगे भारत
कुवैत सिटी: कुवैत के एक इमारत में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस इमारत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते थे। कई शव इतने खराब हालात में हैं कि उनके शिनाख्त में भी परेशानी आ रही है। इस बीच कुवैत के अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने बड़ा दिल दिखाते हुए मृत भारतीय नागरिकों के शवों को उनके वतन वापस भेजने के लिए विमान तैयार करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी सहानुभूति और समर्थन के संकेत के रूप में उनके परिवारों को वित्तीय सहायता देने का भी ऐलान किया है। कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहद अल-यूसेफ ने इस निर्देश की पुष्टि की है।