फरार आरोपी कांग्रेसी नेता मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करोड़ों रुपए की जमीन को हड़पने के मामले में वह फरार था। आसिफ की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किया था। मामले में पीडि़ता नूर बेगम कांग्रेस नेता से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत भी कर चुकी हैं।
मामले में सप्तम अपर जिला न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन ने नूर बेगम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आसिफ के नाम पर रजिस्ट्री हुई बेशकीमती जमीन को शून्य घोषित कर दिया था। दरअसल, ऐश्वर्या किंग्डम कचना रोड निवासी नूर बेगम (56) की मोवा में 0.704 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन को खरीदने का सौदा राजा तालाब निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष आसिफ मेमन ने वर्ष 2018 में 3 करोड़ 9 लाख 76 हजार रुपए में किया था।