रफाह के सेंटर में पहुंचे इज़रायली टैंक, जल्द शुरू हो सकता है ग्राउंड ऑपरेशन
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को 8 महीने होने वाले हैं और अभी भी इस युद्ध के खत्म होने के आसार नज़र नहीं आ रहे। इस युद्ध की वजह से जहाँ इज़रायल में करीब 1200 लोग शुरुआत में मारे गए थे और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। बंधकों में विदेशी नागरिक भी थे। अभी भी हमास की कैद में 100 से ज़्यादा बंधक हैं जिनमें से कुछ की मौत भी हो गई है। इज़रायल इस युद्ध में 600 से ज़्यादा सैनिक भी गंवा चुका है। पर इस युद्ध की वजह से अब तक 36 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं जिनमें हमास से जुड़े हज़ारों लोग भी मारे गए हैं। इज़रायल ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में जमकर कहर बरपाया है। इज़रायली सेना ने गाज़ा में हवाई हमलों के बाद ग्राउंड ऑपरेशन से भी काफी तबाही मचाई है। अब जल्द ही रफाह (Rafah) में भी ऐसा ही करने की इज़रायली सेना की तैयारी है।