भारत समर्थक इब्राहिम सोलिह मालदीव के चुनाव में हारे
माले: मालदीव में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मोइज्जू ने जीत हासिल की है। मोहम्मद मोइज्जू चीन के समर्थक हैं। इसके परिणामस्वरूप भारत के साथ अब मालदीव के रिश्ते फिर खराब हो सकते हैं। मोइज्जू 45 साल के हैं और उस पार्टी का नेतृत्व करते हैं, जिसने आखिरी बार अपने नेतृत्व में चीन से लोन लिया था। लक्जरी रिसॉर्ट और पर्यटकों की सुविधा के लिए यह लोन लिया गया था। मोइज्जू को 54.06 फीसदी वोट हासिल हुए। उन्होंने भारत समर्थक इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया।
अपनी हार के बाद सोलिह ने लिखा, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति मोइज्जू को बधाई। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया दिखाई है।’ मोइज्जू अपनी पार्टी के अभियान मुख्यालय के बाहर आए और अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वह रविवार की सुबह तक जश्न न मनाएं। क्योंकि तब कैंपेन से जुड़े प्रतिबंध आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएंगे। 17 नवंबर को वह शपथ लेंगे। तब तक सोलिह केयर टेकर राष्ट्रपति रहेंगे।