इजरायल के राफा अभियान से भड़का अमेरिका, रोक दी 1000 किलो के बम की सप्लाई
तेलअवीव: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को घातक हथियारों और 1000 किलो के बम की सप्लाई को रोक दिया है। बताया जा रहा है कि गाजा के दक्षिणी इलाके में स्थित शहर राफा पर इजरायल के हमले को देखते हुए बाइडन प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बाइडन प्रशासन चाहता है कि इजरायल राफा में पूर्ण अभियान चलाने से बचे जहां लाखों की तादाद में फलस्तीनी लोग शरण लिए हुए हैं। इससे पहले जब इजरायल ने अभियान शुरू किया तब गाजा के लोग मिस्र से लगे राफा बॉर्डर पर पहुंच गए थे। इस बॉर्डर पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है और लगातार हमले कर रहा है।