हिज़बुल्लाह और हमास के बड़े हमले, इज़राइल में बरसे ‘शोले’
ईरान इज़राइल युद्ध के चलते दोनों देशों में तनाव बढता जा रहा है। ईरान के समर्थन में हिज़बुल्लाह और हमास ने इजराइल पर बड़ा हमला किया है। गोलाबारी से इज़राइल के आसमान में धुंआ और शोले नजर आ रहे हैं।
हिज़बुल्लाह ने इज़राइली हमले में अपने कमांडर फवाद शूकर की मौत का बदला लेने का ऐलान किया था। हनियेह की हत्या से कुछ घंटे पहले बेरूत में हवाई हमले में फवाद शूकर की मौत हो गई थी। हमला बेरूत के दहिया इलाके में हुआ, जो हिज़बुल्लाह का गढ़ माना जाता है।