पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष कैसे कर रहा घेराबंदी
नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में तल्खी से लेकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है। बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल एक दूसरे के खिलाफ हमला करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। पीएम मोदी कांग्रेस पर मुस्लिमों का तुष्टिकरण के आरोप के साथ ही गांधी परिवार के अमेठी छोड़ने को लेकर हमलावर हैं। वहीं, विपक्ष की तरफ से मिलकर पीएम मोदी को निशाना बनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में रैली में विपक्षी नेताओं के निशाने पर सिर्फ पीएम मोदी और बीजेपी ही नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, एनसीपी (SCP) नेता शरद पवार हो या फिर शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने पीएम के साथ बीजेपी को निशाने पर लिया।