ठग सुकेश चंद्रशेखर बोला- AAP को 60 करोड़ दिए:
200 करोड़ रुपए के ठगी के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) को 60 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है। सुकेश मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ पहली बार दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुआ। इधर, कोर्ट ने ED को सुकेश की पत्नी की 26 कारें जब्त करने का आदेश दिया है।
सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने कहा- सुकेश ने पैसों के लेनदेन के जो आरोप लगाए हैं, इसकी जांच खुद हाईपावर कमेटी भी कर चुकी है। कमेटी ने भी कहा है कि आरोप गंभीर हैं और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों से करानी चाहिए। जांच एजेंसियां जब उन्हें बुलाएंगी, वे हाजिर होंगे।
MCD चुनाव से पहले LG को लिखी थीं चिट्ठियां
सुकेश ने MCD चुनाव से पहले दिल्ली के LG को कई चिट्ठियां लिखी थीं, जिसमें उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुकेश के आरोपों पर LG ने दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) की अगुआई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने 14 और 15 नवंबर को मंडोली जेल में सुकेश से पूछताछ भी की थी।