ग़ाज़ा को लेकर अमरीका की यूनिवर्सिटी में चल रहा आंदोलन क्या राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करेगा?
इज़राइल-हमास युद्ध के विरोध में अमरीका में भी विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं, जिसे फिलिस्तीन समर्थक आंदोलन भी कहा जाता है। मोटे तौर पर देखें तो ये युवा अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं, उनका माहौल बनाने में अहम किरदार है। जंग से तबाही के विरोध में विचारों की खेती हुई है। अब इसके आधार पर वोटों की फसल उगेगी।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले में राजनीति विज्ञान पढ़ाने वाले उमर वासो ने अमरीका के वर्तमान विरोध प्रदर्शनों से जुड़े आंदोलनों के अतीत और भविष्य पर चर्चा की, जिससे अमरीका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनके रोल के बारे में पता चलता है।