सीएम सिद्धारमैया ने नेहा के पिता से मांगी माफी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक युवक के हमले में जाने गवाने वाली छात्रा नेहा हीरेमथ के पिता निरंजन से माफी मांगी है। कांग्रेस पार्षद ने कहा कि उन्होंने अज्ञानतावश और दुख के कारण सरकार और पुलिस के खिलाफ बयान दिए। मंगलवार को सीएम सिद्धारमैया ने निरंजन हिरेमथ से फोन पर कहा, ”हम आपके साथ हैं, घटना पर हमें बहुत खेद है। सिद्धारमैया ने निरंजन हिरेमथ से साहस बनाए रखने को कहा।” यह बातचीत कानून मंत्री एचके पाटिल के नेहा के घर जाने पर हुई। बता दें कि कर्नाटक के सीएम ने आज मंत्री पाटिल के फोन पर नेहा के पिता से बात की।
सीएम की माफी का जवाब देते हुए, निरंजन हिरेमथ ने मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने के लिए सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया। मंत्री पाटिल ने सीएम सिद्धारमैया को यह भी बताया कि मामला सीआईडी को सौंपे जाने से परिवार संतुष्ट है। मंत्री पाटिल ने सीएम को बताया कि नेहा का परिवार मामले में त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालत स्थापित करने के कर्नाटक सरकार के फैसले से भी खुश है।