रायपुर 15 मार्च 2024// आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आयोजित सम्मेलन 'छत्तीसगढ़ विजन 2047' का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत ने की।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास के अगले 25 वर्षों के रोडमैप पर चर्चा करते हुए बदलते समय के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत पर बल दिया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सतत विकास के लिए अपने बजट में 2047 में 'विकसित भारत' के साथ-साथ 'विकसित छत्तीसगढ़' की कल्पना की है। इसके लिए 'अमृतकाल विजन डॉक्यूमेंट @2047' तैयार किया जा रहा है। टर्म गोल, जिसे 1 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस पर लॉन्च किया जाएगा", उन्होंने कहा।