PNB और कोटक महिंद्रा ने बढ़ाई है एफडी पर ब्याज दर
नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराना अब ज्यादा फायदेमंद होगा। इन तीनों बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। इनमें 0.75 फीसदी तक इजाफा हुआ है। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर यह लागू है। पीएनबी और कोटक महिंद्रा की नई ब्याज दरें 17 अगस्त 2022 से लागू हैं। वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 9 अगस्त 2022 से। बैंक की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। चुनिंदा अवधि की एफडी पर यह बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को 7.50 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।
पीएनबी ने कितना दिया फायदा?
सबसे पहले बात कर लेते हैं पीएनबी की। इस सरकारी बैंक ने एक साल से ज्यादा अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक अब इन पर 5.50 फीसदी ब्याज देगा। बैंक ने 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी का इजाफा किया है। इन्हें बढ़ाकर 5.45 फीसदी से 5.50 फीसदी कर दिया है। दो साल से ज्यादा और तीन साल तक की एफडी पर बैंक 5.60 फीसदी ब्याज देगा। इनमें 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 3 साल से 5 साल से कम के लिए अब बैंक की एफडी की ब्याज दरें 5.75 फीसदी बनी रहेंगी। 1111 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल से ज्यादा से 10 तक के लिए ब्याज दरें 5.60 फीसदी हैं। सीनियर सिटीजंस को बैंक अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज देगा।