भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास
इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान 192 रन बनाकर रांची टेस्ट में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत की घर में ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम को आखिरी बार इंग्लैंड ने ही 2012 में घर में हराया था। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर मिली 46 रनों की बढ़त के साथ भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने इस लक्ष्य को चौथे दिन 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।