बिहार की राजनीति के सबसे धुरंधर खिलाड़ी अपनी ही राजनीति से घिरे
पटना: इन दिनों बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार बिल्कुल घिरे हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह वह खुद भी हैं। उनके लिए गए फैसले ही उनके लिए समस्या बन रहे हैं। अब वह समाधान यात्रा पर निकले हैं। वहीं एक तरफ आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मोर्चा खोला हुआ है। बीजेपी भी कोई मौका छोड़ने के मूड में नजर नहीं आती है। नीतीश कुमार ने बीजेपी की नाक के नीचे से सत्ता की कुर्सी खींच ली। यह कुर्सी भले अब आरजेडी के विधायकों में बांट दी हो लेकिन आरजेडी 2017 भूली नहीं है। भले तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बन गए हो। वो बिहार की सत्ता का सुख भोग रहे हैं लेकिन आरजेडी के विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक नीतीश कुमार के भरोसे से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्हें नीतीश कुमार पर भरोसा तो बिल्कुल भी नहीं है लेकिन फिलहाल जो मिल रहा है उतना ही काफी मानकर सत्ता के साथ बने हुए हैं।