स्वीडन के नाटो में शामिल होने का रास्ता हुआ साफ, हंगरी की संसद ने दी मंजूरी
स्टॉकहोम: हंगरी की संसद ने सोमवार को नाटो में शामिल होने की मांग को मंजूरी दे दी है। इससे दो साल की गहन बातचीत के बाद स्वीडन के गठबंधन में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है, जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक झटके की तरह देखा जा रहा है। स्वीडन के नाटो में शामिल होने के लिए हंगेरियन संसद से मंजूरी हासिल करना अंतिम बाधा थी। संसंद मतदान करने वाले 194 सदस्यों में से केवल छह ने स्वीडन के नाटों में शामिल करने के खिलाफ वोट दिया। संसद में 188 वोट पक्ष में पड़े। वोट के तुरंत बाद स्वीडन के पीएम उल्फ क्रिस्टरसन ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है। स्वीडन यूरो-अटलांटिक सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है।