मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में किया विकास कार्यों का भूमि पूजन- लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को उज्जैन में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने 91.962 लाख रुपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय तराना में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत प्रयोगशाला भवन का निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण, विकास खण्ड खाचरौद के अन्तर्गत 8.31 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम लुसड़ावन, केसरिया, डोडिया, सकतखेड़ी, बनबना, बोरखेड़ा पित्रामल, जलोदिया जागीर, पिपल्याशीष, हताई एवं अंतरालिया की नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का लोकार्पण, विकास खण्ड उज्जैन के अन्तर्ग