जांजगीर में गरजे अमित शाह, बोले- ये लोकसभा चुनाव भविष्य का चुनाव
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जांजगीर-चांपा के हाईस्कूल मैदान से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। (amit shah visit chhattisgarh) यहा विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है, इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। (amit shah visit cg) केंद्रीय मंत्री शाह ने लगभग 13 मिनट के संक्षिप्त भाषण में एक ओर जहां केंद्र सरकार की योजनाओं, मोदी की गारंटी व राज्य सरकार के कार्यों की बात कही तो दूसरी ओर उन्होंने पूर्व की प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी एक संक्षिप्त हमला बोला।