विक्की कौशल के बाद ऑब्सेस्ड गाने पर थिरकीं रश्मिका मंदाना
विक्की कौशल ने अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के दौरान पंजाबी गाने ‘ऑब्सेस्ड’ पर खूब डांस किया था, जिसके बाद से विक्की का डांस सोशल मीडिया पर लगातार छाया हुआ था। ऑब्सेस्ड’ पर उनका डांस वायरल होने के बाद लोगों ने इस गाने पर काफी रील्स भी बनाई थी।
इसी बीच रश्मिका मंदाना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘ऑब्सेस्ड गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं रश्मिका ने विक्की के डांस स्टेप्स को भी रिक्रिएट किया है। व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में रश्मिका काफी खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस को पसंद आया वीडियो
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस इसे बहुत कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए रश्मिका को क्यूट बताया है। वहीं कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं।