निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का बोलबाला रहा। विदेशी बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा बिकवाली की। इस गिरावट में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। बीएसई स्मॉलकैप 3.16 फीसदी तक लुढ़क गया। ऐसे ही मिडकैप में 2.62 फीसदी और लार्जकैप में 0.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भी खासी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 523 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 71072.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 70922.57 का निचला स्तर भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 170.05 अंक यानी 0.78 फीसदी टूटकर 21,612.45 पर बंद हुआ।