खेलफीचर्ड

लंबी लड़ाई के बाद हुई थी टीम इंडिया में वापसी, IPL की मेहनत पर फिरा पानी

हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कुलदीप यादवने जोरदार वापसी की थी। 14 मैचों में 21 विकेट चटकाकर दोबारा टीम इंडिया में एंट्री पाई थी। लग रहा था कि युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर वह 9 जून से शुरू हो रही साउथ अफ्रीकी सीरीज में धमाल मचा देंगे। टी-20 श्रृंखला में मेहमानों की बैंड बजा देंगे। मगर अफसोस कि अब ये सारी उम्मीदें टूट चुकीं हैं, क्योंकि कुलदीप यादव चोटिल होकर बाहर हो गए।

बैटिंग प्रैक्टिस करते चोटिल हुए कुलदीप
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का काम अपनी फिरकी से विरोधियों को फंसाना है, लेकिन यह बदकिस्मती नहीं तो और क्या है कि वह बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए घायल हुए। नेट पर बल्लेबाजी करते हुए उनके दाएं हाथ में चोट लगी थी।

आईपीएल में दिखाया था कॉन्फिडेंस
कोलकाता नाइटराइडर्स से रिलीज किए गए कुलदीप यादव को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। नई टीम में जाते ही उनका खोया आत्मविश्वास लौट आया। चाइनामैन ने भी 14 मैचों में 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। इसी खेल के बूते उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी। युजवेंद्र भी पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। ऐसे में कुलचा की जोड़ी प्रोटियाज टीम को परेशान कर सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *