सुकेश को नजरअंदाज करती थीं नोरा
इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार को नोरा फतेही से पूछताछ की है। पुलिस के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव का कहना है कि एक्ट्रेस के जीजा को 2021 में सुकेश ने 65 लाख की BMW कार गिफ्ट की थी। इसके पहले बुधवार को जैकलीन फर्नांडिज से भी लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी, लेकिन दोनों ही एक्ट्रेसेस का इस केस से कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है।
सुकेश से नोरा कभी नहीं मिली थीं
सूत्रों के मुताबिक, नोरा, चंद्रशेखर से कभी नहीं मिली थीं। उन्होंने सिर्फ दो बार व्हाट्सएप के जरिए सुकेश से बात की थी। पिंकी ईरानी का कोड वर्ड एंजल था, ईरानी ने नोरा से खुद को एंजल के नाम से इंट्रोड्यूस किया था। EOW ऑफिसर ने कहा कि सुकेश बार-बार ईरानी के जरिए एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता था, लेकिन वो उसे इग्नोर कर देती थीं। वहीं जैकलीन, सुकेश से इतनी प्रभावित थीं कि उससे शादी करना चाहती थीं।