अब रेलवे चलाएगा वंदेभारत के 40 हजार कोच
नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में रेलयात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। बजट में एलान करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब 40 हजार सामान्य कोच को भी वंदेभारत कोच में उच्चीकृत किया जाएगा। इससे ट्रेनों की गति में सुधार होगा और ट्रेन यात्रा और भी सुरक्षित हो जाएगी। इसके साथ ही एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए रेलवे तीन नए इकानॉमिक कॉरिडोर तैयार करेगा।
पिछले 2.4 लाख करोड़ का था रेल बजट
मोदी सरकार लगातार रेलवे विकास पर ध्यान दे रही हे। पिछले साल 2.4 लाख करोड़ रुपए का बजट रेलवे को दिया गया था। रेलवे का बजट आवंटन साल दर साल बढ़ता जा रहा है। पिछले साल मोदी सरकार ने 45 लाख करोड़ रुपए का कुल बजट पास किया गया था।