49वे ODI शतक से चूके विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपने 49वे वनडे शतक से चूक गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में कोहली 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनते बनते रह गए।
कोहली ने इस मैच में 94 गेंद पर 11 चौके की मदद से 88 रनों की पारी खेली। पिछले तीन मैचों में यह दूसरी बार है जब कोहली शतक के करीब आकर आउट हुए हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ 8वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया है। इसी के साथ उन्होंने तेंदुलकर के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। सचिन ने अपने वनडे करियर में सात बार ऐसा किया है।