अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने जारी किए नतीजे, प्रॉफिट में आई 50 फीसदी तक गिरावट
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने दूसरी तिमाही का परिणाम (Adani Enterprises Q2 Result) जारी कर दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज के दूसरी तिमाही के मुनाफे में करीब 50% की गिरावट दर्ज की गई है। अडानी समूह की इस प्रमुख कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 2.28 अरब रुपये (27.40 मिलियन डॉलर) का समेकित लाभ कमाया, जो एक साल पहले 4.61 अरब रुपये से कम था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कोयला व्यापार व्यवसाय के राजस्व में 59.3% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की कमाई 9.2% गिर गई है। यह कोयले की कीमतों और मात्रा दोनों में गिरावट से प्रभावित हुई है। कोयले की कीमतें पिछले साल की रेकॉर्ड ऊंचाई से गिर गई हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज ने दूसरी तिमाही में 50% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी के मुख्य कोयला व्यापार में 59.3% और ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की कमाई में 9.2% की गिरावट हुई है। इसके बावजूद, कंपनी का समेकित EBIDTA 43% बढ़कर 5,874 करोड़ रुपये हो गया है।