खास खबरफीचर्ड

माउंट एवेरेस्ट से तिगुना बड़ा धूमकेतु धरती की ओर बढ़ा

स्पेस में होने वाली हलचल में लोगों की काफी दिलचस्पी होती है। यहां होने वाली हर घटना को लेकर स्पेस एजेंसियां अपडेट देती रहती है। इसी बीच खगोल वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा एक धूमकेतु चार महीने में दूसरी बार फट गया है और अब वह तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि इस धूमकेतु का नाम 12पी/पोंस-ब्रूक्स है और यह एक ठंडा ज्वालामुखी धूमकेतु है। इसके आकार की बात करें तो इसका व्यास 18.6 मील है और यह 5 अक्टूबर को इसमें विस्फोट हुआ था।

इस धूमकेतु में पिछले चार महीनों में यह दूसरा विस्फोट हुआ है। आखिरी बार यह धूमकेतु जुलाई में फटा था। इस धूमकेतु की हर समय बारीकी से निगरानी ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन (बीएए) कर रहा है। बीएए को इसमें विस्फोट का पता तब लगा जब उसने 12पी के कोमा और केंद्र के आसपास धूल के भरा बादल और गैस देखा और इस कारण परावर्तित प्रकाश में दर्जनों गुना अधिक चमक दर्ज की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *