OBC का आरक्षण छीनकर एक धर्म विशेष के लोगों को देती है कांग्रेस-शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को अलग अंदाज दिखा। बीजेपी मुख्यालय में प्रेस क्रान्फ्रेंस करके चौहान ने ममता बनर्जी, राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधने के साथ ही ओबीसी का आरक्षण छीनकर एक धर्म विशेष के लोगों को देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने तुष्टीकरण को कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियों का खुराक बताया।
बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सत्ता में आते ही ममता बनर्जी ने वोटबैंक की राजनीति की, बांग्लादेशियों और रोहिंग्या तक के ओबीसी सर्टिफिकेट बना दिए गए, बिना किसी नियम का पालन किए 118 जातियों को ओबीसी श्रेणी में डाल दिया, अल्पसंख्यकों के भी ओबीसी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए, जिसे कोलकाता हाई कोर्ट ने फर्जी बताते हुए रद्द कर दिया। कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा उसे रद्द कर दिए जाने के बाद अब ममता बनर्जी कह रही हैं कि वह अदालत के आदेश को भी नहीं मानेंगी।