कृष्णा श्रॉफ ने बर्थडे से पहले शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ 21 जनवरी यानी शुक्रवार को 29 साल की हो जाएंगी। उन्होंने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
कृष्णा श्रॉफ ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से छह तस्वीरें शेयर की हैं। तीन तस्वीरों में वह केक साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वह ड्रिकं का ग्लास पकड़े हैं। एक तस्वीर में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वह अपनी आयशा श्रॉफ के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। कृष्णा श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा है, ‘बर्थडे इवनिंग।’ उनकी इन तस्वीरों पर उनके भाई और ऐक्टर टाइगर श्रॉफ ने कॉमेंट करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाया है। वहीं, टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी ने लिखा है, ‘ हैपी बर्थडे किशू।’
कृष्णा श्रॉफ का सोशल मीडिया का जलवा दिखाई देता है। वह अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज के लिए काफी चर्चित हैं। इसके अलावा कृष्णा श्रॉफ अपने भाई टाइगर श्रॉफ की तरह फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ ने म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ में डेब्यू किया है। इस म्यूजिक वीडियो में कृष्णा श्रॉफ के साथ जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और जन्नत जुबैर भी नजर आई थीं।