हर घर गूंजेगी ‘जवान’, शाहरुख की 1100 करोड़ी फिल्म से OTT पर आएगा तूफान
जवान फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 1 टिकट पर 1 फ्री के ऑफर के बाद शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी लाई है। जवान के मेतर्स ने ओटीटी पर जवान की रिलीज जेट अनाउंस कर दी है और ये कोई आम दिन नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए बेहद ही स्पेशल दिन है। जबसे ‘जवान’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है इसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। जी हां, ‘जवान’ ओटीटी पर कब आएगी, इसका खुलासा हो चुका है। अब दर्शक घर बैठकर भी इस फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे।
ये तो पहले ही सबको पचा चल चुका था कि शाहरुख खान की ये फिल्म जवान के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं ये डील लगभग 250 करोड़ रुपए में हुई है बस हर किसी को इसकी रिलीज होने की तारीख जाननी थी जो अब सामने आ चुकी है। तो बता दे ये किंग खान जवान को अपने सबसे स्पेशल डे पर अपने फैंस को सरप्राइज के तौर पर रिलीज करेंगे। जवान शाहरुख खान के बर्थडे यानी 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।