VOGUE मैगजीन के कवर पर पहली बार आईं रेखा
रेखा हाल ही में VOGUE मैगजीन के अरेबिया एडिशन के कवर पर आईं। वेटरन एक्टर रेखा ने VOGUE मैगजीन से बात करते हुए बताया कि वो लगभग एक दशक से फिल्मों से दूर क्यों हैं। रेखा ने 2014 के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि, रेखा लगातार अवॉर्ड फंक्शन और बॉलीवुड पार्टियों में शामिल होती रहती हैं। फिल्मों से दूरी बनाने की वजह के बारे में रेखा ने कहा कि ये फैसला उन्होंने अपने लिए लिया है और वो खुश हैं कि उन्हें अपने मन मुताबिक फैसले लेने की आजादी है।
मेरे पास फिल्मों को हां या ना कहने की आजादी है: रेखा
रेखा ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास किसी भी फैसले को लेकर हां या ना कहने की आजादी है। उन्होंने कहा कि वो फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं इसके बाद भी उनकी पर्सनालिटी से सिनेमा कभी अलग नहीं होता। उन्होंने कहा- ये तो आप पर निर्भर करता है कि आप सिनेमा को मुझसे अलग देखते हैं या मुझसे जुड़ा हुआ ही पाते हैं।