कमला हैरिस ने मिटाई चुनाव में ट्रंप की स्विंग-स्टेट लीड
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव रोचक हो गए हैं। चुनाव सर्वे के अनुसार, कमला हैरिस ने सात युद्ध के मैदानों में डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त को मिटा दिया है, क्योंकि उप राष्ट्रपति युवा, अश्वेत और हिस्पैनिक मतदाताओं के बीच उत्साह की लहर पर सवार हैं।
जानकारी के अनुसार हैरिस को 48% मतदाताओं का समर्थन प्राप्त था, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 47% मतदाताओं का समर्थन प्राप्त था – एक सांख्यिकीय मृत गर्मी – स्विंग राज्यों में जो संभवतः नवंबर के चुनाव का फैसला करेंगे।
यह राष्ट्रपति जो बाइडन के दौड़ से बाहर होने से पहले के दो अंकों के घाटे से कहीं अधिक मजबूत प्रदर्शन है। डेमोक्रेटिक उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एरिज़ोना और नेवादा में अपने जीओपी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ दिया और मिशिगन में डोनाल्ड ट्रंप पर जो बाइडन की बढ़त दुगुनी से भी अधिक हो गई है।