950 करोड़ के मालिक हैं नागार्जुन:दीवानगी ऐसी कि फैंस ने 1 करोड़ का मंदिर बनवाया
आज से ठीक 64 साल पहले तेलुगु फिल्म स्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव के घर अक्किनेनी नागार्जुन का जन्म हुआ। पिता की तरह उन्होंने भी फिल्मों में काम करने का फैसला किया। नागार्जुन ने हिंदी और साउथ की करीब 100 फिल्मों में काम किया है। नागार्जुन ने 1986 में रिलीज हुई साउथ फिल्म विक्रम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म शिवा से अपना सफर शुरू किया था। नागार्जुन 2012-13 की फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 लोगों में 56 और 61वें नंबर पर रहे हैं।
पिता थे फेमस तेलुगु स्टार
मूल रूप से नागार्जुन के परिवार वाले आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले है। बतौर एक्टर काम की तलाश में उनके पिता मद्रास चले गए थे। कुछ समय बाद उनका पूरा परिवार हैदराबाद शिफ्ट हो गया, जहां पर नागार्जुन ने अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने मद्रास के अन्ना यूनिवर्सिटी से एक साल मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है।