वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई चानू वेट नहीं उठाएगी
भारत के टॉप वेटलिफ्टर मीराबाई चानू चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, लेकिन वेट नहीं उठाएगी। इसका मुख्य कारण आगामी चीन में होने वाले एशियन गेम्स हैं। दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप 4 सितंबर से रियाद में होनी है, जबकि एशियन गेम्स 20 दिन से भी कम समय बाद 23 सितंबर को चीन के हांगझू में शुरू होंगे।
दोनों टूर्नामेंट के बीच कम समय होने के कारण एथलीट के लिए हिस्सा लेना मुश्किल हो जाता है। चैंपियनशिप में चानू सिर्फ टूर्नामेंट में कराएंगी और सिर्फ अपना बाॅडी वेट देंगी। चानू का वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाना होगा, क्योंकि ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के लिए एथलीट को यह टूर्नामेंट खेलना जरूरी है।
चानू के कोच ने कहा – हमारा लक्ष्य एशियाड में 90 का आंकड़ा टच करना
चानू के हेड कोच विजय शर्मा ने कहा कि, एशियन गेम्स में और वर्ल्ड चैंपियनशिप के बीच बहुत कम समय है। चूंकि वर्लड चैंपियनशिप में भाग लेना अनिवार्य है, इसलिए हमने फैसला किया है कि मीराबाई चानू केवल रियाद जाएंगी और वेट देंगी।