रॉबर्ट वाड्रा बोले- मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं:
गांधी परिवार के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। दैनिक भास्कर से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के कारण मुझे परेशान किया जा रहा है। राजनीति में न होने के बावजूद मैं सियासी लड़ाई लड़ रहा हूं।
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कई लोगों के पार्टी में शामिल होने के ऑफर आए हैं। एक बड़े नेता ने कहा कि अगर मैं उनकी पार्टी में शामिल हाेता हूं तो वो मेरे ऊपर चल रहा केस खत्म करा सकते हैं। यहां तक ED और जांच एजेंसियों से भी छुटकारा दिला देंगे।’
मेरे चाहने से कुछ नहीं होगा। जो लोग चाहते हैं, वो होगा। मेरे पास कई जगह से लोग आते हैं, मुरादाबाद से लोग आते हैं। कहते हैं। आप मेहनती हो। कोविड के समय काम किया। कई मुद्दों पर मैं बोलता हूं। लोगों को दिखता है कि बीजेपी ने जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया। एजेंसियों का दुरुपयोग करके मुझे मुश्किलों में डालने की कोशिश की। मेरे बिजनेस को जरिया बनाकर मुझे परेशान किया। इसलिए लोगों को लगता है कि अगर मैं संसद में रहूंगा तो मैं अपनी बात रख पाऊंगा और सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।