मिशन 75 पार के लिए कांग्रेस का प्लान रेडी? सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा खुलासा
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव है। सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव को लेकर एक्शन में आ गए हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में 75 पार की जीत के प्लान में लग गए हैं। कांग्रेस ने सबसे पहले बस्तर संभाग में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की रणनीति पर चर्चा बनाई गई। उसके बाद सीएम ने भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी की यूथ इकाई के साथ शनिवार को लंबी चर्चा की है। बड़ी बात ये है कि विधानसभा चुनाव में कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कि है। लेकिन कांग्रेस केवल बीजेपी को अपना मुख्य प्रतिद्वंदी मानकर तैयारी में लगी हुई है।
75 पार की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब सबको साथ मिलकर काम करने का वक्त आ गया है। हमने सबसे पहले बस्तर में सम्मेलन किया फिर यूथ कांग्रेस का सम्मेलन हुआ। इसके बाद अब बिलासपुर और दुर्ग संभाग में सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को इकट्ठा कर चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा।