सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने इसलिए पिलाई चाय,बीजेपी के इन 9 सांसदों को नहीं मिलेगा टिकट’
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब इन सांसदों को टिकट नहीं मिलेगा। सीएम ने कहा कि 11 में से 9 जो इनके सांसद हैं। इनको मीटिंग में इसलिए बुलाया गया है कि अब अगली बार इनको टिकट नहीं मिलेगा। इस कारण से इन्हें बैठाकर चाय पिलाई जा सके। सीएम भूपेश ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है यही कारण है कि पीएम सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की हालत बेहद ख़राब है। अब तक प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के सांसदों को मिलने का समय तक नहीं दिया था। अब चुनाव आ रहे हैं तो कोशिश हो रही है।