गौतमबुद्ध नगर जिले में डेंगू का कहर जारी
ग्रेटर नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार ग्रामीण क्षेत्र से अधिक शहरी क्षेत्रों में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को ग्रेनो वेस्ट में डेंगू के पांच नए केस मिले है। जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट स्थित निराला एस्टेट, हिमालय प्राइड, रॉयल नेस्ट और चेरी काउंटी हाउसिंग सोसाइटी से नए केस आए हैं। इसको मिलाकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में टोटल 93 डेंगू के मरीज अब तक मिल चुके है। जिला स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, ग्रेनो वेस्ट स्थित स्प्रिंग मिडोज हाउसिंग सोसायटी के बेसमेंट एरिया में निरीक्षण के दौरान लार्वा मिलने पर मलेरिया विभाग के अधिकारियों ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू से निपटने के लिए शासन की तरफ से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद की मलेरिया विभाग की टीम ने शासन के निर्देश पर सोसाइटियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने एनबीटी ऑनलाइन को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में डेंगू के 70 फीसदी मामले ग्रेटर नोएडा एवं 30 फीसदी नोएडा के हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।