इलियाना डिक्रूज ने बेटे को जन्म दिया:’कोआ फिनिक्स डोलन’ है बच्चे का नाम
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इलियाना ने बेटे की तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा कि उनके पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।
इलियाना के बेटे का जन्म एक अगस्त को हो गया था, हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी 5 अगस्त को दी। एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम कोआ फिनिक्स डोलन रखा है।
इलियाना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका न्यू बोर्न बेबी सोता दिख रहा है। उन्होंने लिखा- अपने बेटे को दुनिया में लाकर हम कितना खुश महसूस कर रहे हैं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।