TVS सप्लाई चेन का IPO 10 अगस्त को ओपन होगा
इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ‘TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस’ का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 10 अगस्त को ओपन होगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 10 अगस्त से 14 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 23 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
कंपनी जल्द जारी करेगी IPO का प्राइज बैंड
TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने अभी तक IPO का प्राइज बैंड जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले 1-2 दिन में कंपनी प्राइज बैंड जारी करेगी।