ताइवान पर हमले की तैयारी में चीन, डॉक्यूमेंट्री दिखाई
चीन ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है। चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक जंग के लिए ट्रेनिंग करते नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने देश के लिए शहीद होने की कसमें भी खाईं। दरअसल, PLA के 96 साल पूरे होने पर चीन ने स्टेट मीडिया CCTV पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की है। इसका नाम झू मेंग या चेसिंग ड्रीम्स है। इसमें चीनी सेना किसी भी पल जंग के लिए तैयार नजर आई।
8 एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री में चीन के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट में से एक पर मौजूद पायलट जरूरत पड़ने पर सुसाइड अटैक की बात कह रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक मिलिट्री कमेंटेटर सौंग झोंगपिंग का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री का मकसद ताइवान की डिफेंस फोर्स के सामने PLA के आत्मविश्वास को दिखाना है। साथ ही ये अमेरिका के लिए भी एक चेतावनी है।