शादी के 18 साल बाद क्या अलग हो रहे हैं फरदीन खान और नताशा माधवानी
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एक्टर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘ई-टाइम्स’ के मुताबिक, एक्टर और उनकी बीवी नताशा माधवानी ने तय किया है कि वह इस शादी को तोड़ रहे हैं। वह अलग होना चाहते हैं। कहते हैं कि पिछले कुछ समय से फरदीन खान और नताशा अलग-अलग ही रह रहे थे, जहां फरदीन खान अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं तो नताशा लंदन में रहती हैं।
नताशा माधवानी, जानी मानी 70-80s के दशक की सुपरहिट हीरोइन मुमताज की बेटी हैं। वही मुमताज, जिन्होंने राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र के साथ खूब काम किया। साल 1974 में मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी कर ली। दोनों की दो बेटियां हैं, तान्या और नताशा।