प्रयोग के चक्कर में दूसरा वनडे हारी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया का प्रयोग उसी पर भारी पड़ गया। टीम को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है, तीसरा वनडे एक अगस्त को सैन फ्रांसिस्को में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मुश्किल पिच पर 63 रन की पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पंड्या बोले, टीम ने प्लान के हिसाब से बैटिंग नहीं की
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या बोले, ‘टीम को जिस तरह से बैटिंग करनी चाहिए थे, टीम ने उस तरह बैटिंग नहीं की। शुभमन और ईशान को छोड़ कर बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी, लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके। बॉलिंग में शार्दूल ने अच्छा किया, लेकिन बाकी बॉलर्स दबाव नहीं बना सके।’