अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पर रणबीर-आलिया संग बेटी राहा भी पहुंची
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर इस वक्त खूब चर्चा है। दरअसल 1 से 3 मार्च तक होनेवाले इस कार्यक्रम में दुनिया भर की हस्तियां शामिल हो रही हैं। इस फंक्शन के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं। इनमें सलमना खान से लेकर अभिषेक बच्चन, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर जैसे कई सारे कलाकार हिस्सा ले रहे हैं और इन सबके बीच मम्मी-पापा के साथ राहा भी पहुंच रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा को लेकर इस फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए निकले, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब नजर आ रहे हैं।
राहा को गोद में लिए आलिया भट्ट नजर आईं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर आलिया और रणबीर कपूर के बेटी राहा के साथ और मां नीतू कपूर को लेकर भी पहुंचे हैं। कलीना एयरपोर्ट से इन सितारों की कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं जिनमें राहा की नई तस्वीरें कैप्चर हुई हैं।