जंग रोकने सऊदी अरब होस्ट करेगा यूक्रेन का पीस समिट
सऊदी अरब अगस्त में यूक्रेन की तरफ से आयोजित एक पीस समिट को होस्ट करने वाला है। AP की रिपोर्ट के मुताबिक, जेद्दाह में होने वाले इस समिट में रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने की कोशिश की जाएगी।
AP के मुताबिक, समिट से जुड़े अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस बैठक में यूक्रेन के अलावा भारत, ब्राजील और साउथ अफ्रीका भी शामिल होंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की सरकार के एक उच्च अधिकारी के भी समिट में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इसमें रूस को न्योता नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कीव तेजी से इस समिट की तैयारी कर रहा है।
जेद्दाह में अरब लीग समिट में शामिल हुए थे जेलेंस्की
समिट को लेकर जानकारी सबसे पहले अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शेयर की थी। अखबार के मुताबिक, ये समिट 5-6 अगस्त को होगी और इसमें 30 देश हिस्सा लेंगे। WSJ ने ये जानकारी उन डिप्लोमैट्स के हवाले से दी थी, जो इसमें शामिल होंगे। इससे पहले मई में जेलेंस्की ने जेद्दाह में हुई अरब लीग की समिट में हिस्सा लिया था।