भूपेश बघेल-टीएस सिंहदेव के बीच सुलह
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे थे। एक महीने पहले तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें सामने आ रही थीं। टीएस सिंहदेव ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्म्युले को लेकर कई बार बयान दे चुके थे। टीएस सिंहदेव के नाराज होने की खबरों के बीच बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर थी। भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के मनमुटाव का बीजेपी फायदा उठाना चाहती थी, माना जा रहा था कि टीएस सिंहदेव, चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं लेकिन कांग्रेस ने 28 जून को टीएस सिंहदेव को डेप्युटी सीएम बनाने का लेटर जारी कर दिया। इसके बाद से टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल की नाराजगी की खबरों पर विराम लग गया।
दिल्ली में हुई बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री बनाने का लेटर जारी हुआ। लेटर जारी होते ही टीएस सिंहदेव को लेकर जो कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। उसमें पूरी तरह से विराम लग गया। टीएस सिंहदेव भी भूपेश सरकार की तारीफ करने लगे। यहां तक उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर राज्य में फिर से कांग्रेस की वापसी