दुकानदारों ने 6 GST अधिकारियों को दुकान में बंद किया:27 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी करने गए थे
केरल में GST विभाग के छह अधिकारियों को दुकानदारों ने दुकान के अंदर बंद कर दिया। वे टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी करने गए थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को दुकान से निकाला।
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने या उनके साथियों ने किसी अधिकारी को दुकान में बंद नहीं किया। कुछ दुकानें जरूर बंद की गई थीं क्योंकि हमें नमाज पढ़ने मस्जिद जाना था। हमने अधिकारियों को इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी।
टीम 25 दुकानों में छापेमारी करने पहुंची थी
मामला केरल के कोझिकोड जिले का है। शुक्रवार को GST विभाग की 50 सदस्यों की टीम एक मार्केट में छापेमारी के लिए पहुंची थी। एसएम स्ट्रीट, तिरुवन्नूर और स्पेस मॉल में स्थित करीब 25 दुकानों में छापेमारी करनी थी।
मार्केट में GST के अधिकारियों को देखते ही दुकानदार विरोध करने लगे। हालांकि, अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझाया और छापेमारी शुरू की। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने 6 अधिकारियों को एक दुकान में बंद कर दिया। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधिकारियों को बाहर निकाला।