पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे सुरेश रैना
सुरेश रैना का बीता सीजन बहुत खराब गया था। 2021 में वह बल्ले से बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कभी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना ने पिछले साल 11 पारियों में 17.78 के औसत से 160 रन ही बनाए थे। और इस साल उन्हें इसका खमियाजा भुगतना पड़ा। रैना ने बीते सीजन में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई थी।