फीचर्डमनोरंजन

सीरीज तांडव के मेकर्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे:FIR को एक जगह ट्रांसफर करने की अपील

वेब सीरीज ‘तांडव’ के मेकर्स की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि उनके खिलाफ जितने भी FIR दर्ज हैं, उसे एक जगह ट्रांसफर किया जाए।

जनवरी 2021 में ये सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होनी शुरू हुई थी। हालांकि इसके स्ट्रीम होते ही विवाद शुरू हो गया। मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा।

यूपी,एमपी और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज हुए। प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, अमेजन प्राइम इंडिया की हेड अपर्णा पुरोहित और एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी। अब कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगस्त में रखी है।

कोर्ट ने कहा- सभी FIR की मौजूदा स्थिति बताएं
जस्टिस गवई ने सभी FIR की मौजूदा स्थिति पर एक रिपोर्ट मांगी है। जस्टिस गवई के मुताबिक, जब तक उन्हें पता नहीं चलेगा कि ये FIR कहां-कहां दर्ज हैं, वे इसके बारे में कुछ भी फैसला नहीं सुना सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *