व्हाइट हाउस से मिला सफेद पाउडर कोकीन निकला:बाइडेन के बेटे हंटर पर शक
अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिशियल रेसिडेंस व्हाइट हाउस में रविवार रात मिला व्हाइट पाउडर और कुछ नहीं बल्कि नशीला पदार्थ कोकीन था। यह दावा अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने मंगलवार रात किया। इस मामले की जांच सीक्रेट सर्विस की टीम कर रही है।
3 दिन पहले रविवार को यह पाउडर व्हाइट हाउस की लाइब्रेरी में पाया गया था। इसके बाद व्हाइट हाउस का लाइब्रेरी वाला हिस्सा कुछ देर के लिए खाली भी कराया गया था। सोमवार को इस पदार्थ की जांच शुरू हुई और अब इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई है।
ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट में जांच दल में शामिल एक फायर फाइटर के हवाले से कहा गया- हमने पाया कि वो व्हाइट पाउडर कोकीन हाइड्रोक्लोराइड था। हमने इसे बरामद करने के बाद बैग में डाला और बाहर ले गए।