लेटलतीफी के मामले में पहले नंबर पर स्पाइसजेट:मई महीने में एयरलाइन की 39% फ्लाइट्स डिले रहीं
दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट इंडिया में स्पाइसजेट लिमिटेड लेटलतीफी के मामले में पहले नंबर पर है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अनुसार, मई महीने में देश के 4 सबसे बड़े एयरपोर्ट्स (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद) से स्पाइसजेट की 61% फ्लाइट्स ही समय पर रवाना हुईं हैं।
यानी मई महीने में स्पाइसजेट की 39% फ्लाइट्स ऐसी थीं, जिससे सफर करने वाले पैसेंजर्स समय पर अपने डेस्टिनेशंस पर नहीं पहुंच पाए। वहीं अप्रैल महीने में स्पाइसजेट की 70% फ्लाइट्स ही समय पर रवाना हुईं थीं। यानी उस महीने 30% फ्लाइट्स डिले रही थीं। इस हिसाब से देखा जाए तो मई महीने में स्पाइसजेट की ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुई।
स्पाइसजेट हर दिन 250 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। वहीं मई महीने में डोमेस्टिक पैसेंजर्स ट्रैफिक एक महीने पहले की तुलना में 15% बढ़कर 1.32 करोड़ रहा।
एअर इंडिया समय की पाबंदी के मामले में 5वें नंबर पर खिसकी
देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन एअर इंडिया भी समय की पाबंदी के मामले में दूसरे से 5वें नंबर पर खिसक गई है। एअर इंडिया की फ्लाइट्स मई महीने में अप्रैल की तुलना में लगभग दोगुना डिले हुई हैं। एअर इंडिया की 82.5% उड़ानें ही समय से रहीं।